बिहार की राजनीति में फिर नया भूचाल, RJD ने जारी किया नीतीश का चौंकाने वाला वीडियो

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में फिर एक नया बखेड़ा शुरू हो गया है. दरअसल, आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने अभी हाल ही में यह कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके यहां आए थे और वो हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहे थे. उनका दावा था कि इसका वीडियो उनके पास है. अब तेजस्वी यादव के इस बयान की पुष्टि के लिए शुक्रवार को पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में एक वीडियो जारी किया गया है. यह वीडियो आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी ऑफिस में पत्रकारों को दिखाई. सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो कहा है वो सही है. यह वीडियो इसी बात का सबूत है.

जगदानंद सिंह ने दोहराया कि नीतीश कुमार हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहे थे. वीडियो जारी करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा- ‘पूरा बिहार जानता है कि नीतीश कुमार किस तरह से गिड़गिड़ा कर राबड़ी देवी से तेजस्वी और लालू यादव से क्षमा मांग कर नीतीश जी आते और जाते रहे है. ’ उन्होंने कहा कि अभी उनके मंत्री अशोक चौधरी ने जो कहा, यदि कोई फोटो हो तो दिखाइए. जगदानंद सिंह ने कहा की तस्वीर 10 नंबर की ही है.

प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा विधानसभा के भीतर नीतीश कुमार को जलील कर रही थी. राज्यसभा के सभी उम्मीदवार हार गए थे. ऐसे समय पर हमने नीतीश का साथ दिया था. हमने उन्हें ऐसे वक्त से निकाला था. मगर नीतीश कुमार कहते हैं कि हमने आरजेडी से कोई बात नहीं की थी. जगदानंद सिंह ने कहा कि इनको दोबारा समर्थन चाहिए था तो नीतीश कुमार को 10 नंबर पर आना पड़ा और वह गिड़गिड़ाए.  हर घटना का कोई वीडियो बनाकर नहीं रखता. राजनीति विश्वास पर चलती है. 


Post a Comment

0 Comments