पटना | बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के कुल 318 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। इसके लिए कुल 17578 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं, परीक्षा का आयोजन 12 और 13 अगस्त 2024 को किया जायेगा।
वही आयोग की और से नोटिस जारी करते हुए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 12 अगस्त को पहले शिफ्ट में सामान्य हिंदी की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 तक होगी। दूसरे शिफ्ट में सामान्य ज्ञान की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 तक आयोजित की जाएगी। 13 अगस्त को पहले शिफ्ट में हॉर्टिकल्चर और कृषि विज्ञान की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 तक होगी।
दूसरी शिफ्ट में भी हॉर्टिकल्चर और कृषि विज्ञान विषय की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 तक आयोजित की जाएगी। इन तमाम रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा उसके बाद मेंस परीक्षा और फिर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी-100 अंक (एक पत्र), सामान्य ज्ञान-100 अंक (एक पत्र) एवं उद्यान/कृषि विज्ञान-200 अंक (दो पत्र) 400 अंकों का होगा। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा से एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी होगा। जिन भी अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है। वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते है।
0 Comments