गया | पितृपक्ष मेला 2024 के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु जो खासकर विभिन्न ट्रेन के माध्यम से गया आएंगे। उनकी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर तथा सुगम बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन के सभागार में रेलवे स्टेशन के वरीय पदाधिकारियों, जीआरपी, आरपीएफ तथा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में स्टेशन मैनेजर गया ने बताया कि वर्तमान समय में रेलवे स्टेशन का रिमॉडलिंग होने के कारण बहुत सारी व्यवस्थाएं अस्थाई करनी होगी, जैसे शौचालय, पार्किंग, पेयजल, रैंप की व्यवस्था इत्यादि। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की पार्किंग हेतु अतिरिक्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वृद्ध यात्रियों के लिए प्लेटफार्म से बाहर तक आने के लिए व्हील चेयर का प्रयोग किया जाएगा। स्टेशन प्रबंधन द्वारा व्हील चेयर की कमी बताई गई, जिसपर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को 25 व्हील चेयर रेलवे को मेला अवधि के लिए सौंपने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने रेलवे प्रशासन को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण को बेहतर तरीके से अनुपालन कराएंगे। सभी तीर्थ यात्रियों के साथ कुशल व्यवहार अपनाएंगे। विभिन्न जीआरपी, आरपीएफ तथा अन्य पदाधिकारियों को अच्छे तरीके से प्रतिनियुक्ति करें।
0 Comments