पटना | देशभर में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी। लेकिन रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल को लेकर शुरु से ही संसय रहता है। दरअसल, भद्राकाल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है, इस कारण किसी भी मांगलिक काम को करने से पहले भद्राकाल जरुर देखा जाता है। भद्राकाल मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन में भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ नहीं माना जाएगा।
जैसा की हमने बताया कि इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त यानी सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर भद्राकाल आरंभ हो जाएगा और 1 बजकर 31 मिनट तक भद्रा रहने वाली है। लेकिन, इस दिन सुबह से भद्रा होने पर भी भद्रा अशुभ फल नहीं देंगी। दरअसल, भद्रा का वास अलग अलग लोकों में होने पर वह अलग अलग प्रभाव डालती है।
0 Comments