पटना | बिहार में दो सीटों पर राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव होना है। विवेक ठाकुर और मीसा भारती के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हुई है। वहीं, इन दो सीटों के लिए आज (14 अगस्त) से नामांकन शुरू हो गया है।
बता दें कि इन दोनों सीटों के लिए अभी कोई भी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। कैंडिडेट के नाम को लेकर राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। विवेक ठाकुर के संसद जाने से बीजेपी की सीट खाली हुई है तो मीसा भारती के भी संसद जाने से आरजेडी की सीट खाली हुई है।
विवेक ठाकुर और मीसा भारती के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इन दो सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है। 22 अगस्त को स्क्रूटनी की प्रक्रिया होगी और 27 अगस्त को नाम वापसी। 3 सितंबर को चुनाव होगा और उसी दिन जीत-हार का फैसला हो जाएगा। इन दोनों सीटों के लिए अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है।
0 Comments