मुजफ्फरपुर | बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर पूरे देश के जूनियर डॉक्टर आक्रोशित हैं। वहीं आज पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में दूसरे दिन भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी साथ ही ओपीडी और ओटी सेवा को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण दूर दराज से आए मरीज और उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे मरीज और उनके परिजन भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना था कि इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है। इस मामले में की सीबीआई जांच हो और आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चला कर जांच की जाए और फांसी दी जाए। यहां सीनियर और जूनियर डॉटर एसकेएमसीएच के ओपीडी के बाहर करीब दो घंटे तक बैठे रहें और नारेबाजी करते रहे। डॉक्टरों ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल भी बंद कराया।
0 Comments